#THE_STORYTELLERS #The_Story "THERE IS NO GREATER AGONY THAN BEARING AN UNTOLD STORY INSIDE YOU" कहानी और कहानीकार हम सब को कहानियां सुनना या देखना पसंद है किसी को फिल्मे देखना पसंद है तो किसी को नॉवेल पढ़ना या कोई काल्पनिक कहानी या नयी छपी किताब। ग़ालिब की उर्दू ग़ज़ले हो या दुष्यंत कुमार की ग़ज़ल या गुलजार के गीतों के बोल। कभी कभी हम सब रचनाकारों की रचनाओं में खो जाते है ।उनके किरदारों से खुद को या आस पास को जोड़ते है ।कुछ कहानियां हमें पसंद आती है तो कुछ नहीं । हम सबकी भी कहानियां है जो हम कहना चाहते है.....एक सुंदर प्रस्तुति Rakesh Tiwari का-- किसी कहानी ,कविता की सार्थकता और प्रासंगिगता तब ही है जब उसे पढ़ने वाला उससे एक जुड़ाव महसूस करे। मानवीय जीवन एवम् उससे जुड़े अनेक पहलुओं को कहानी के माध्यम से दिखाया जाता है ।एक अच्छी रचना पाठक को अपने साथ संलग्न रखती है। लेखन प्राचीन काल से चलती आ रही है पर समय से साथ लेखन में भी अनेक परिवर्तन आएं है नए विचार नए विषयों पर लेखन हो रहे है नए नए विधाओं में। अनेक लेखकों ,कवियों ने अलग अलग विषयों पर लेखन...
The blog intend to give deep analysis and knowledge about different topics, issues and review on various events happening these days which are affecting us everyone directly or indirectly.This blog also tries to bring creative poems and essay which affects human beings and wants to convey a message to bring change in our society and creates a environment of peace and well-being.